1. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप बनता है ।
2. "माँ ज्वालामुखी" में हमेशा ज्वाला निकलती है ।
3. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब भी आते हैं ।
4. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000 बम में से एक का ना फूटना ।
5. इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ मंदिर" का बाल ना बांका होना ।
6. पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ "रामसेतु के पत्थर" पानी में तैरते हैं ।
7. "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान न मारना ।
8. "पुरी के मंदिर" के ऊपर से किसी पक्षी या विमान का न निकलना ।
9. "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के विपरीत दिशा में उड़ना ।
10. उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना ।
11. गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के पानी का कभी खराब न होना ।
12. श्री राम नाम धन संग्रह बॆंक में संग्रहीत इकतालीस अरब राम नाम मंत्र पूरित ग्रंथों को (कागज होने पर भी) चूहों द्वारा नहीं काटा जान। जबकि अनेक चूहे अंदर घुमते रहते हॆं।
13. चितोडगढ मे बाणमाताजी के मंदिर मे आरती के समय त्रिशूल का हिलना।
तो ऊपर के उदाहरण सब से स्पष्ट होता है की कोई न कोई अदृश्य शक्ति है जो की एस संसार के सभी क्रियाओं से जुदा है तथा सब को संचालित करता है । लेखक का ये नही कहना निकालें की अंधविश्वास भी सही है । अतः अपने अन्दर के ज्ञान का उपयोग करे फैसला लेते समय ।
जैसा की गीता मे "श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि पार्थ कर्म करो, तुम्हारा बस केवल कर्म पर है अतः फल की चिंता मत करो" ।
हम सब प्राणियों को इस वाक्य से शिख लेनी चाहिए और इसका अनुसरण भी करना चाहिए । आप अगर बिना उपयुक्त कर्म किये हुवे खाते हैं या फिर किसी चीज का उपयोग करते हैं बिना कीमत अदा किये हुए तो आप स्वयं तो ऋणी होते ही हैं तथा आने वाली पीढ़ी पर भी भार देते हैं, जो की सरासर अनुचित है ।
जैसा की गीता मे "श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि पार्थ कर्म करो, तुम्हारा बस केवल कर्म पर है अतः फल की चिंता मत करो" ।
हम सब प्राणियों को इस वाक्य से शिख लेनी चाहिए और इसका अनुसरण भी करना चाहिए । आप अगर बिना उपयुक्त कर्म किये हुवे खाते हैं या फिर किसी चीज का उपयोग करते हैं बिना कीमत अदा किये हुए तो आप स्वयं तो ऋणी होते ही हैं तथा आने वाली पीढ़ी पर भी भार देते हैं, जो की सरासर अनुचित है ।
0 comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. Please be continue over my blog.
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। कृपया मेरे ब्लॉग पर आना जारी रखें।