ये फोटो सब मिथिलांचल के दरभंगा जिला के , बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी गॉव में चलाये गये स्वक्षता अभियान की है | जो की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा चलाये गए स्वक्षता अभियान को कदम-से-कदम मिला कर साथ चलने का प्रतिक है | जी हाँ, इस कार्यक्रम में पोहद्दी पंचयत के सभी वर्गों एवं समुदायों के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
जिस में कार्यक्रम को शुरुआत करने का विचार तथा रन निति पोहद्दी पश्चमी मुहल्ले के नवयुकों ने किया |जानते चलें की पोहद्दी पछ्वारी टोला में गॉव में सबसे ज्यादा नवयुकों की संख्यां है | जो की नव चेतन बाल पूजा समिति, मिथिला पुस्तकालय के द्वारा हर साल वसंत पंचमी को आयोजित किये जाने वाले सरस्वती पूजा में देखने को मिलता है | तो हम बात कर रहे थे स्वक्षता अभियान के बारे में , जैसा की बैनर पर दिनांक उद्धृत है | 2 अक्टूबर 2014 को मोदी जी ने स्वक्षता अभियान चलाए थे | आप हर साल दीपावली में देख सकते हैं की ये नवयुवक कैसे अपने मुहल्ले को स्वक्ष, सुन्दर तथा जग-मग बनाता है |
इन नवयुकों में कुछ के नाम निम्न प्रकार हैं :-
सौरभ ठाकुर (स्वयं मैं), रजनीश झा, सुमित ठाकुर, प्रभाकर झा (मंगनू ),पप्पू मिश्र,संजीव झा, केशव झा, गौरव ठाकुर, अमित ठाकुर, दिलीप ठाकुर, श्यामसुंदर ठाकुर, प्रभास झा, मणिभूषण झा, आशीष झा, प्रकाश झा, नटवर झा, ललनजी झा, दीपक ठाकुर, प्रशांत झा, आदि |
इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी जम कर हिस्सा लिया | रामचंद्र मिश्र(नेता जी) जो की बहुत ही महान कहे जाने के उतराधिकारी हैं | वे भुत सालों से बिना किसी वेतन के पुरे गौवं प्रतिदिन झाड़ू लगाते आ रहे हैं |
जैसा की हमने आप को मात्र एक पोहद्दी गॉव का उदहारण दिया है , ठीक इसी तरह से मिथिलांचल के एनी हिस्सों में भी इस प्रकार का कार्यक्रम चलाया गया होगा |
हमारा आप सबों से निवेदन है की पोहद्दी गॉव की तरह आप भी अपने गॉव, शहर, कसबों एवं मोहल्ले को स्वक्ष रखें |
स्वक्ष भारत ! स्वस्थ भारत !
|| जय हिन्द ||
जिस में कार्यक्रम को शुरुआत करने का विचार तथा रन निति पोहद्दी पश्चमी मुहल्ले के नवयुकों ने किया |जानते चलें की पोहद्दी पछ्वारी टोला में गॉव में सबसे ज्यादा नवयुकों की संख्यां है | जो की नव चेतन बाल पूजा समिति, मिथिला पुस्तकालय के द्वारा हर साल वसंत पंचमी को आयोजित किये जाने वाले सरस्वती पूजा में देखने को मिलता है | तो हम बात कर रहे थे स्वक्षता अभियान के बारे में , जैसा की बैनर पर दिनांक उद्धृत है | 2 अक्टूबर 2014 को मोदी जी ने स्वक्षता अभियान चलाए थे | आप हर साल दीपावली में देख सकते हैं की ये नवयुवक कैसे अपने मुहल्ले को स्वक्ष, सुन्दर तथा जग-मग बनाता है |
इन नवयुकों में कुछ के नाम निम्न प्रकार हैं :-
सौरभ ठाकुर (स्वयं मैं), रजनीश झा, सुमित ठाकुर, प्रभाकर झा (मंगनू ),पप्पू मिश्र,संजीव झा, केशव झा, गौरव ठाकुर, अमित ठाकुर, दिलीप ठाकुर, श्यामसुंदर ठाकुर, प्रभास झा, मणिभूषण झा, आशीष झा, प्रकाश झा, नटवर झा, ललनजी झा, दीपक ठाकुर, प्रशांत झा, आदि |
इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी जम कर हिस्सा लिया | रामचंद्र मिश्र(नेता जी) जो की बहुत ही महान कहे जाने के उतराधिकारी हैं | वे भुत सालों से बिना किसी वेतन के पुरे गौवं प्रतिदिन झाड़ू लगाते आ रहे हैं |
जैसा की हमने आप को मात्र एक पोहद्दी गॉव का उदहारण दिया है , ठीक इसी तरह से मिथिलांचल के एनी हिस्सों में भी इस प्रकार का कार्यक्रम चलाया गया होगा |
हमारा आप सबों से निवेदन है की पोहद्दी गॉव की तरह आप भी अपने गॉव, शहर, कसबों एवं मोहल्ले को स्वक्ष रखें |
स्वक्ष भारत ! स्वस्थ भारत !
|| जय हिन्द ||
0 comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. Please be continue over my blog.
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। कृपया मेरे ब्लॉग पर आना जारी रखें।