बाबा साहेब आम्बेदकर डोम महासंघ ने अभिवंचित वर्ग के लोगों तथा बच्चों एवं महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का सकारात्मक प्रयास शुरू किया है | रविवार दिनांक 18 जनवरी 2016 को इस संसथान ने अपना एक केंद्र डीएमसीएच कैम्पस के टीबीडीसी रोड में खोला है |
इस केंद्र का उद्घाटन करते हुए महासंघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मल्लिक ने कहा की बाबा साहेब आम्बेडकर डोम महासंघ ने महिलाओं एवं असहाय बच्चों केस लिए निःशुल्क केंद्र खोला है | इसका मुख्य उद्देश्य
समाज को मुख्य धारा से जोड़ना, नशा मुक्त समाज बनाना एवं बाल विवाह के खामियों से लोगों को अवगत कराना है | उन्होंने महासंघ की ओर से सभी सामाजिक एवं राजनितिक लोगों से आग्रह किया कि इस समाज को शिक्षित एवं मुख्य धरा में जोड़ने में मदद करें | उनकी मदद मिलने पर जहाँ-जहाँ डोम समाज है वहाँ-वहाँ निःशुल्क केंद्र खोला जाएगा | बच्चों और महिलाओं को पढाया जाएगा, जिसका खर्च महासंघ वहन करेगी |
उदघाटन के अवसर पर केंद्र के सहयोगी शिक्षक करण कुमार मल्लिक, अविनाश कुमार मल्लिक, जितेन्द्र कुमार मल्लिक, राजाराम मल्लिक व समाज के लोग राजेश कुमार, शत्रुघ्न जी, रंजित कुमार मल्लिक, विनोद कुमार, श्रवण मल्लिक, रामू मल्लिक उपस्थित थे |
0 comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. Please be continue over my blog.
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। कृपया मेरे ब्लॉग पर आना जारी रखें।