मैथिली
फ़िल्म अकादमी, दरभंगा की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार दिनांक 21 जनवरी
2016 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर 11 सूत्री माँग
पत्र सौंपा | दोनों पक्षों के बिच वार्ता हुई | वार्ता सकारात्मक रही |
उनकी माँग में परिसर में मुक्तावकास मंच का
निर्माण, सांस्कृतिक काम्प्लेक्स का निर्माण, फ़िल्म की पढाई शुरू करने, सभी कॉलेज
में स्नातक स्तर पर नाट्य की पढाई शुरू करने, फ़िल्म शूटिंग की दृष्टि से
विश्वविद्यालय परिसर को उपयुक्त बनाने, छात्रों को सांस्कृतिक क्षेत्रों के
परिभ्रमण का अवसर देने, रंग कर्म के विभिन्न विद्याओं पर पत्रिका का प्रकाशन,
सांस्कृतिक का समिति गठन आदि शामिल हैं | मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई तथा
कुलपति ने विधि सम्मत मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया | फ़िल्म निर्माण में
एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करने पर भी आश्वासन दिया | प्रतिनिधि मंडल में शशिमोहन
भारद्वाज, नरेंद्र पाठक, अमलेंदु शेखर पाठक, रवि खंडेलवाल, हेमेन्द्र कुमार लाभ,
प्रो. चेन्द्रशेखर झा उर्फ बुढा भाई शामिल थे |
निष्कर्ष:- इस तरह के
विशेष प्रयाशों के फलस्वरूप मैथिली भाषा एवं मैथिली फ़िल्म जगत फलने-फूलने लगेंगी |
इसका एक और फायदा आम जन को होगा जो कि उनके लिए है जो फ़िल्म जगत में अपना कदम रखना
चाहते है और कुछ अच्चा नाम कमाना चाहते हैं |
तो जी हाँ , हमारे प्यारे मिथिला वासियों
आप समस्त महानुभावों से अनुरोध है कि मैथिली भाषा एवं मैथिली फ़िल्म जो कि हमारे
कला एवं संस्कृति को उजागर करते हैं की ओर एक कदम आप भी बढाएं | हमारा विश्वास है
की आप के स्वर बशाये गए एक कदम मैथिली भाषा एवं मिथिला के कला तथा संस्कृति को
लाखों कदम आगें बढ़ा देगा |
||धन्यवाद||
0 comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. Please be continue over my blog.
आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। कृपया मेरे ब्लॉग पर आना जारी रखें।